गड़वार ब्लाक में अब तक 171 व्यक्तियों को चिन्हित कर कराया गया क्वारेन्टाइन
रतसर (बलिया) स्थानीय सामुदायिक स्वा० केन्द्र पर कोविड - 19 कन्ट्रोल रूम की स्थापना किया गया है जहां 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित बीपीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि कन्ट्रोल रूम में बाहर से आने वालों की सूचनाएं दर्ज हो रही है जिसके तहत अभी तक 171 से ज्यादा लोगों को उनके घरों में क्वारेन्टाइन कराया गया है। उन्होने ने बताया कि गड़वार ब्लाक में तीन टीमें लगातार भ्रमण कर रही है।प्रत्येक टीम में एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट एवं एक वार्ड व्याय की तैनाती की गई है। गांवों में तैनात आशा संगिनी एवं आशा द्वारा गांव में विदेश, देश या अन्य जनपद से जो भी व्यक्ति आता है उसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूम को दी जाती है। सूचना के आधार पर केन्द्र पर तैनात टीम उस गांव में पहुंच कर आए हुए व्यक्ति के घर को क्वारेन्टाइन कर कोरोना वायरस से जुड़ी सभी जानकारी देती है। तथा उन्हें बताया जाता है कि घरों में आईसोलेसन में रहते अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो तुरन्त इसकी सूचना स्वास्थ्य केन्द्र पर दें।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments