लाक डाउन के बीच महिलाओं का हुजुम उमड़ पड़ा राशन के लिए थाना मे
रेवती (बलिया) लाक डाउन के बीच अचानक महिलाओं का हुजुम खाद्यन पाने के लिए थाना में उमड़ पड़ा । मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी असहज हो गये । स्थिति समझ में आने पर उन्हें किसी तरह समझा बुझा वापस लौटाया गया ।
स्थानीय थाना परिसर में लाल डाउन के दूसरे दिन से " पुलिस - पब्लिक - अन्नपूर्णा बैंक " के सहयोग से जरूरत मंद असहायों को खाद्यन वितरित करने का लगातार क्रम चल रहा है । इसी संदर्भ में गत रविवार की शाम नगर के वार्ड नं 3 में किसी ने अफवाह उड़ा दिया कि थाना में तीन महिने का राशन मिल रहा है । बस फिर क्या कहना । देखते देखते सौ से अधिक महिलाओं का हुजुम उमड़ पड़ा । मौके पर मौजूद पुलिस कर्मीयों ने मामलें की नज़ाकत को समझते हुए उन्हें बताया कि नगर में बाहर के रह रहे तथा असहाय , लाचार लोगों को चिन्हित कर उनके भोजन का प्रबंध किया जा रहा है । आप सबकों नगर की दुकानों से राशन सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जानी हैं । बाद महिलाएं धीरे धीरे धीरे एक एक कर मायूस हो लौट गई।
पुनीत केशरी
No comments