तास के पत्तो संग जूआ खेलना पडा महंगा पुलिस ने किया चालान
चिलकहर(बलिया) गडवार थाना के परसिया(चोगड़ा) मे लाकडाउन मे इकठ्ठा होकर तास के पत्तो संग जूआ खेलना महंगा पड़ गया व गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 13 जूआ अधिनियम व 144 के उल्लंघन मे धारा 188 की कार्यवाही कर चालान कर दिया।परसिया काली मां मंदिर पर दो दर्जन लोगो की भीड़ लगी थी व जूआ खेला जा रहा था।जिसकी सूचना किसी ने ताखा चौकी प्रभारी रामगोपाल त्यागी को दे दी।जिस पर मय फोर्स व थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी संग पहूंचकर मौके से छः लोगो को गिरफ्तार कर चालान कर दिया वही भागे हुये लोगो की तलाश मे पुलिस लगी हुयी है।पकडे गये लोगो मै मुक्तेश्वर गुप्त,रामजनम राजभर,रामशीष चौरषिया,मंतोष राजभर,विजय राजभर,सुरेमन चौरसिया को संबधित धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर पाबंद किया गया है।पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से ग्रामीण अंचल मे हडकंप है।
रिपोर्ट : संजय पांडेय
No comments