Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लाक डाउन में मनाही के बावजूद दुकान खोल सामान बेचने पर पुलिस ने दो गांवो से चार दुकानदारों को उठाया



रेवती(बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत श्रीनगर गांव में लाक डाउन के दौरान मना किये जाने के बावजूद दुकान खोल कर सामान बेचने के आरोप में गस्त में निकले एस आई सूर्यकांत पांडेय द्वारा दो दुकानदारों को पकड़ कर थाना लाया गया । घंटों थाना में बैठानें के बाद दंड बैठक कराकर व्यक्तिगत मुचलिका पर पुनं न बेचने की चेतावनी पर छोड़ दिया गया । इसी क्रम में एस आई गजेद्र राय द्वारा सोमवार को दिन में दुकान खोल कर सामान बेचते पाये जाने पर दो दुकानदारों को पकड़ा । बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया । एस एच ओ शैलेश सिंह ने बताया कि चिन्हित दुकानदार के अलावे समयावधि में अन्य किसी दुकानें खुली पायी जाने पर कार्यवाही की जायेगी।

पुनीत केशरी

No comments