Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कुलपति के निर्देश पर पटना गांव को सेनिटाईज किया गया



रसड़ा (बलिया) कोरोना वायरस से बचाव को लेकर ग्राम पंचायत पटना विकास खण्ड रसड़ा  क्षेत्र के पटना  गांव मे सोमवार  को  समाज सेवी शिवेन्द्र बहादुर सिंह ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव एवं जागरूकता सम्बन्धी जानकारी सांझा की।
बाबा रामदल सूरजदेव पीजी कालेज के सहयोग से शासन के मंसा अनुरूप माननीय कुलपति महोदया व कुल सचिव के निर्देश पर ग्राम सभा पटना मे दवा का छिडकाव किया गया और ग्रामीणों को कोरोना  वायरस से बचाव की जानकारी सांझा करते हुए  सिंह ने कहा कि जागरूकता ही कोरोना वायरस से बचाव है। कोरोना आपदा से बचाव के लिए बार-बार हाथों को धोना चाहिए। खांसते समय मुंह पर रुमाल रखे। हाथ को मुंह, नाक आदि अन्य जगह न लगाएं।यदि किसी को खांसी जुकाम बुखार सांस लेने में दिक्कत हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टर से जांच कराए। झोला छाप डाक्टरों के यहा न जाय सरकारी अस्पताल में तत्काल दिखाये  साथ ही ऐसे लोगो से एक मीटर की दूरी बनाकर रहे। जागरूक करने  तथा बचाव के लिए दी गई जानकारियों को अपनाने का आह्वान करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने पर बल दिया।
साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए लक्ष्मण रेखा के अन्दर घर में रहिये अनावश्यक रूप से इधर उधर ना घूमें ।



रिपोर्ट : पिन्टू सिंह

No comments