जरूरत मंद असहायों को घर घर राहत सामग्री दे रहें हैं नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि
रेवती (बलिया) लाक डाउन के चलते गरीब , मजदूर व असहाय लोंगो के परिवारों के समझ भोजन पानी की गंभीर स्थित उत्पन्न हो गई हैं । ऐसे में पुलिस , प्रशासन के साथ नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय द्वारा पीड़ितों व जरूरत मंदों के घर घर जाकर उन्हें मदद दी जा रही हैं । नगर के कुछ सब्जी विक्रेता महिलाओं पूनम देवी , मीरा देवी , मंजू देवी , फुलवरिया देवी आदि सहित नगर के विभिन् वार्डो में भुखमरी का सामना कर रहें चुन्ना पांडेय, सुगिया देवी , मन देवी लगभग 100 परिवारों को 10 ,10 किलो चावल व आटा तथा दवा व सब्जी के लिए 500 , 500 रूपये की मदद दी गई । श्री पांडेय ने बताया कि पूरे बांसडीह विधानसभा में जहां से भी ऐसे जरूरत मंद लोगों की सूचना मिल रही रही ऐसे लगभग 1000 लोगो को चिन्हित कर उन्हें भी राहत सामग्री घर पर जाकर पहुंचाई जायेगी ।
पुनीत केशरी
No comments