Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बालाजी यशोदा कुंवर अर्जुन विद्यापीठ मे आनलाइन पाठशाला शुरू किया


रसड़ा (बलिया): बालाजी यशोदा कुवर अर्जुन विधापीठ   के प्रबंधक अर्जुन जायसवाल  ने रसड़ा  वासियों  को कोरोना के विरुद्ध जारी जंग में सरकार का साथ देते हुए 14 अप्रैल तक  लाकडाउन का पालन करते हुए लक्ष्मण रेखा के अन्दर रहने की अपील की है साथ ही लक्ष्मण रेखा के अन्दर  रहकर  सभी छात्र छात्राओं  को इस लाकडाउन मे आन लाइन पाठशाला के माध्यम से पढ़ाई जारी रखने का अनुरोध किया है
बताते चले कि विगत माह पहले ही विधालय का वेबसाइट लांच हुआ था जो  लाकडाउन के दौरान  विद्यालयों के बच्चों को उनके अध्यापको के द्वारा व्हाट्सएप्प एवम अन्य माध्यमो से चलाये जा रहे ऑनलाइन क्लास के माध्यम से अपने पढाई को जारी रखने का अनुरोध किया है ।
उनहोने  ने बताया है कि  आन लाइन क्लास की व्यवस्था कम पैसे मे अच्छे शिक्षा प्रदान कर रही है इस विद्यालय के बच्चे अपनी पढ़ाई निरन्तर जारी रखे जिसे उनका पाठ्यक्रम इस लाकडाउन मे भी प्रभावित न हो
सभी छात्र छात्राओं से अपील करते हुए  अपने घरों मे रहकर पढ़ाई करने का अनुरोध किया ।


पिन्टू सिंह

No comments