Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नेता प्रतिपक्ष ने मीडियाकर्मियों के लिए दिया एक लाख


-डीएम से वार्ता कर सीडीओ को लिखा पत्र, कहा मास्क, सेनेटाइजर पर होगा खर्च

-जान जोखिम में डाल कोरोना से जंग में सहभाग कर रहे पत्रकारों की ली सुधि

बलिया : उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व बलिया के बांसडीह विधानसभा से विधायक रामगोविंद चौधरी ने मीडिया कर्मियों के लिए एक लाख रूपया अपनी विधायक निधि से जारी करने का प्रस्ताव किया है। सीडीओ को लिखे पत्र में श्री चौधरी ने कहा है कि उक्त धनराशि से जिला मुख्यालय पर कार्यरत तथा बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत समस्त मीडियाकर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर, आदि का वितरण किया जाएगा. मीडियाकर्मियों के प्रति नेता प्रतिपक्ष की सोच का सभी ने सराहना किया है।
श्री चौधरी ने अपने पत्र में जिक्र किया कि मीडियाकर्मी इस महामारी के समय जब सब लोग जान बचा कर घर बैठे है वैसे में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सभी से अफवाहों से बचने हेतु सही सूचना और समाचार दे रहे है. निश्चित ही ऐसे कर्मयोगियों की सुरक्षा होनी चाहिए. समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पांडेय कान्ह जी ने नेता प्रतिपक्ष के इस सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद देते हुए कहा है कि श्री चौधरी देश में शायद पहले राजनेता हैं जिन्होंने इस तरह की सोच रखे हैं।                      

 रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments