कोतवाल के हाथो राहत सामग्री पाकर गरीबों के चेहरें पर आयी मुस्कान
चिलकहर(बलिया) क्षेत्र मे सोमवार की सायं व मंगलवार की सुबह को सवन,चोगड़ा,बलेसरा मे व्यापारियों व प्रबुद्ध वर्ग द्वारा दिये गये खाद्यान व राहत सामग्री को गड़वार थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी व ताखा चौकीप्रभारी रामगोपाल त्यागी द्वारा युवाओं संग कमजोर वर्ग के कुल 135 परिवारों को राशन युक्त पैकेट का व सामानो थैला का वितरण किया गया।साथ ही पैदल जा रहे राहगीरों को बिस्कीट पानी पिलाकर गंतव्य को रवाना किया गया।वही ग्रामीण अंचल के कमजोर तबके मे प्रशासनिक अमले द्वारा व्यापारी व प्रबुद्ध वर्ग से सहयोग लेकर पैकेट वितरण करने की पहल पर कमजोर तबका खासा उत्साहित दिख रहा है।वहीँ लोगबढचढकर सहयोग भी कर रहे है।
रिपोर्ट : संजय पांडेय
No comments