भय व भुख में दिल्ली आनन्द विहार से झारखंड जाने के लिए निकले दो दर्जन मजदूर मनियर पहुचें
मनियर, बलिया । आनन्द विहार से झारखंड जाने के लिए पैदल मनियर बसस्टैंड पर मंगलवार को पहुचे दो दर्जन से अधिक मजदूर भूख से पीड़ित , लाचारी व भय स्पष्ट झलक चेहरे पर झलक रही थी। 2 दर्जन की संख्या में मजदूर सिर पर बैग लदे पैदल ही बलिया के बेल्थरा रोड उत्तर कर सिकंदरपुर मनियर मार्ग होते हुए पलामू झारखंड की 284 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए सोमवार को निकल पड़े। मजदूरों का जत्था जब मनियर पहुंचा तो उनसे पूछा गया कि कहां से आ रहे हो? उन मजदूरों ने चलते-चलते बताया कि हम लोग शनिवार को आनंद विहार दिल्ली से बस से बेल्थरा रोड़ के लिए रवाना हुए व सोमवार को बेल्थरा रोड पहुंचे। बेल्थरा रोड से हम लोग पैदल झारखंड के लिए चल दिए हैं। बेल्थरा रोड से हमें किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली। न ही बिहार एवं झारखंड सरकार से कोई उम्मीद है। जब हम लोगों से रास्ते में मिलने वाली पुलिस ने कहा कि बेटा हम लोग कोई सहायता नहीं कर सकते आगे बढते जाओ । हां तुम लोग पैदल जाओ तुम्हें कोई नहीं बोलेगा। मजदूरों की टोली पैदल ही मनियर बलिया मार्ग पर जाती दिखाई दी मजदूरों ने बताया कि राह में भोजन दे दिया वह ले लिये नही तो बैग में रखे बिस्कुट खाकर पानी पीते हुए रास्ता तय कर रहे हैं । उनके चेहरे पर भय था कि कहीं हम लोग रुके तो पुलिस बोलेगी? पुलिस के भय की जानकारी से मजदूर चलते रहे। हालांकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यह घोषणा कर रखी है कि जो मजदूर जहां हैं वहीं रुक जाए। किसी मंदिर या विद्यालय में रुक जाए। उन्हें खाने-पीने की सारी व्यवस्थाएं सरकार करेगी। काश इसी प्रकार की दरियादिली अगर हर प्रांत की सरकार दिखाती तो वायरस की मार से ज्यादा दर्द भूखे पेट की न होती और हजारों की तादाद में मजदूर पलायन न करते। मजदूरों में ब्रजेश कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, राजू डाल्टनगंज झारखंड, संजय पलामू, अनिल मेहता सोनू, राजेश सहित इत्यादि लोग थे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments