लॉकडाउन के अनुपालन में केवरा सब्जी बाजार बन्द
बाँसडीह, बलिया : तहसील प्रशासन लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। आम जन को परेशानी न हो। इसके लिए एस डीएम दुष्यंत कुमार मौर्य , तहसीलदार गुलाब चंद्रा , सी ओ दीप चंद , कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने मीटिंग कर केवरा सब्जी बाजार लगवाने का निर्णय लिया। वहीं सोमवार को लॉकडाउन के प्रति अनुपालन न दिखने पर बुधवार को बाजार न लगने का अनाउंस पुलिस द्वारा किया गया। बता दें कि सोमवार को केवरा बाजार में लगी भींड़ की सूचना जैसे मिली तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों से अपील किया था। लापरवाही को देखते हुए सख्ती बरती जा रही है।
" भोजन का पैकेट भी लगातार लोगों तक पहुँच रहा",
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण आज पूरा देश लॉक डाउन की स्थिति में है! ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।वही बांसडीह क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य,तहसीलदार गुलाबचन्द्रा व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह व स्वयंसेवी संगठनों के लोग, निराश्रितों को उनके घरों तक जाकर उन्हें राहत सामग्री आटा, चावल, सब्जी,तेल,नमक तक कि ब्यवस्था ताकि किसी को भोजन की तकलीफ न हो ब्यवस्था में दिन रात लगे हुए है। तहसीलदार गुलाबचन्द्रा व प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह अपने गाड़ी में भोजन का पैकेट लेकर गरीबो की बस्तियों में जाकर स्वयं भोजन करा रहे व राहत सामग्री का बितरण कर रहे है।इस वैश्विक महामारी में लोग भी अधिकारियों की मदद कर रहे हैं।
रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय
No comments