Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत होगा 251 जोड़ो का विवाह


सिकंदरपुर, बलिया  । पुर्व कैबिनेट मंत्री राजधारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि आगामी 10 मई 2020 को बलिया जनपद के नवानगर ब्लाक अंतर्गत स्थान-शिवमंदिर, ग्राम- कठघरा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 251 जोड़ी विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त योजनान्तर्गत रुपया 2 लाख वार्षिक आय तक के लाभार्थी सम्मिलित होंगे। बताया कन्या पक्ष का बलिया का निवासी होना अनिवार्य है। वर पक्ष अन्यत्र जनपद का भी हो सकता है।


कन्या की उम्र कम से कम 18 वर्ष एवं वर की उम्र 21 वर्ष आवश्यक है। कन्या के नाम एवं वर का आधार कार्ड, जाती एवं आय प्रमाण पत्र तथा दो-दो फ़ोटो आवश्यक है। आवेदनकर्ता के नाम किसी राष्ट्रीय बैंक के पासबुक खाता का होना आवश्यक बताया। कहा सभी धर्मों की शादियां अपने-अपने रीति- रिवाज से सम्पन्न होगी। उक्त विवाहोत्सव समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जय प्रताप सिंह मंत्री स्वास्थ्य एवं चिकित्सक शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद के सभी जनप्रतिनिधि मंत्री/ सांसद/विधायक/ भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विवाह में शामिल कन्या एवं वर को आर्थिक मदद नगद एवं सामान के रूप मैं रुपया 51 हजार उपलब्ध कराएगी इसके अतिरिक्त आयोजन समिति स्थानीय सहयोग से वर-वधू को अन्य सामग्री प्रदान करेगी स्थानीय स्तर पर विवाह उत्सव कार्यक्रम को भव्य एवं प्रभारी बनाने का प्रयास जारी है पूर्व मंत्री ने इच्छुक लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि जनपद के किसी भी विकासखंड में अपना पंजीकरण यथाशीघ्र करा लें जिससे उसका सत्यापन समय से कराया जा सके।


रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments