बेमौसम बारिश ने चौपट की फसल
रतसर(बलिया) चैत में सावन की तरह बरसें बादलों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीण इलाकों में रात से ही रुक-रुक कर बारिश होने के कारण गेहूं और सरसों की फसलों को खासा नुकसान पहुंचाया है। खेतों में तैयार हो चुकी गेंहू की फसल पलट गई है।
दो दिनों से आसमान में छाए बादल शुक्रवार को आफत बनकर बरसे। सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश हुई। पकने को तैयार गेहूं की फसल कई जगह पलट गई। किसानों का कहना है कि ये समय बाली में दाना पड़ने का है। बारिश से फसल पलटने के कारण दाना कमजोर हो जाएगा। इसका असर उपज पर पड़ना तय है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments