Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

होली मिलन समारोह में खूब उड़े अबीर -गुलाल



रतसर(बलिया) क्षेत्र के मसहां गांव में ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।आयोजन में  शामिल लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिल होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने इस मौके पर कहा कि समाज में होली त्योहार का एक अलग ही महत्व है लेकिन आज एकल परिवारवाद के चलते यह त्योहार अपनी खुबसुरती अपना महत्व खोता जा रहा है ऐसे में अपनों को जोड़ने के लिए इस तरह का आयोजन बहुत जरूरी है।

 बिहार के लोकगायक अभिषेक तिवारी और दीपक दीवाना ने होली एवं चैता गाकर लोंगो का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के आयोजक अफसर मिश्र ने मंच पर आए अतिथियों को शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गोपाल जी पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, धनेश पाण्डेय, रुपेश मिश्रा, दीपक मिश्र आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. बृजमोहन मिश्र एवं संचालन संपति मिश्र ने किया।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments