Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्कार्पियों की चपेट में आने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत

 

रेवती (बलिया)नगर के बड़ी बाजार मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे तेज रफ्तार में जा रही स्कार्पियों की चपेट में आने से चांदनी पुत्री मुहम्मद शक्ति (4 वर्ष) निवासी बड़ी बाजार वार्ड नं एक गंभीर रूप से घायल हो गयी । आनन फानन में परिजन उसे सीएचसी पर ले गये । जहां स्थिति गंभीर देख डाॅ द्वारा  प्राथमिक उपचार के पश्चात तत्काल बलिया के लिए रेफर कर दिया । जिला अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टर द्वारा बच्ची को मृत घोषित कर दिया । इस घटना से परिजनों में कोहरा मच गया । घटना के बाद ड्राईवर मौके से फरार हो गया पुलिस द्वारा गाड़ी को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है। 
चांदनी सुबह घर के सामने घर से बाहर निकली थी । इसी दौरान तेज रफ्तार में जा रही स्कार्पियों की चपेट में आ गई । जबड़ा, गरदन व छाती पर चक्का चढ़ने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना के बाद आस पास के लोगों ने गाड़ी रोक लिया । इसी बीच झटका देते हुए ड्राईवर मौके से फरार हो गया । मृतक बच्ची का पिता प्राईवेट रूप से बिजली  की वारयरिंग का कार्य करता है। घटना के बाद बच्ची की मां आसमां के चित्कार व रूदन से लोग भी मर्मान्त हो जा रहे थे।



रिपोर्ट - पुनीत केशरी - रेवती

No comments