Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिले भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना व उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन



बलिया । कांग्रेस कमेटी के प्रान्तीय संगठन के आह्वान पर किसान जागरण अभियान के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी सदर के कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने अपनी १५ सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में किसानों की विभिन्न समस्याओं को उजागर करते हुए वक्ताओं ने प्रदेश सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए 
उसे किसान विरोधी बताया। इसके पूर्व कांग्रेस भवन से  कांग्रेस जन एक जुलूस निकालकर  कलक्टरेट स्थित धरना स्थल पर पहुंचे। इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह पप्पू, बृजेश सिंह गाट, शाहिद अली खां, ओमप्रकाश तिवारी, भैया लल्लू सिंह, मुन्ना उपाध्याय, पवन चौबे, अशोक मिश्रा,दुर्गेश सिंह, रामधनी सिंह, सियाराम यादव, रमन पाण्डेय, अजीत सिंह विजय यादव,द्वारा सिंह, हरिशंकर पाठक, विपिन पाण्डेय, सुग्रीव वर्मा, विपुल दुबे,आकाश सिंह, ओपी सिंह,रामानुज उपाध्याय, बंटी मिश्र, विपूल दूबे, जाकिर हुसैन, जीतेन्द्र पाठक, आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्क्ष  श्री पाण्डेय एवं , संचालन ओपी तिवारी ने किया।




बैरिया (बलिया): बैरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जुलूस की शक्ल में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीबी मिश्र के नेतृत्व मे भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर उप जिलाधिकारी बैरिया अशोक चौधरी को 10 सूत्रीय मांगों वाला पत्रक सौंपा।
पत्रक में बैंक कर्ज मामले में किसानों को किए जा रहे परेशानी से मुक्ति, खेती का समर्थन मूल्य दिलाने, बिजली का अधिक बिल आने, आवारा पशुओं से किसानों की परेशानी, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में बैंक कि आनाकानी सहित कुल 10 बिंदु थे। उप जिलाधिकारी ने पत्रक लेकर इस पर नियमानुसार कार्य करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर इंटक के जिला अध्यक्ष विनोद सिंह, पारसनाथ वर्मा, विश्वकर्मा शर्मा, प्रभात सिंह, सुनील सिंह पप्पू, पूजा वर्मा, जयप्रकाश तिवारी सहित दर्जनो कांग्रेस कार्यकर्ता थे। सीबी मिश्र ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर यह आंदोलन पूरे प्रदेश मे चल रहा है।


कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना व उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा



बांसडीह, बलिया : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश काग्रेस कमेटी द्वार बांसडीह तहसील में एक दिवसीय धरना तहसील परिसर में किया गया ।वक्ताओं ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार किसानों के साथ छल कर रही हैं।किसान परेशान हैं।बिजली बिल व आवारा पशु किसानों को बहुत ज्यादा परेशान कर रहे हैं।और देश व प्रदेश की सरकार उधोगपतियों के गोद मे खेल रही है और आगे बढ़ाने में लगी हैं। उसके बाद उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य को किसानों व आम जन की समस्याओं से सम्बंधित दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया हैं कि बैंक वाले कर्ज़ के वापसी के लिये किसानों को परेशान कर रहे है,किसानों को खेती में लागत ज्यादा है जबकि दाम कम मिल रहा है, बिजली बिल बहुत ज्यादा आरहा हैं, आवारा पशुओं से किसान परेशान हैं, पराली की बहुत बड़ी समस्या है, किसान क्रेडिट कार्ड की बहुत बड़ी समस्या किसानों को हैं, गन्ने का भुगतान समय से नही हो रहा है, सरकार के तय धान के मूल्य से किसान संतुष्ट नही हैं, किसी भी क्रय केंद्र पर धान की खरीद नही हो रही है, गन्ने के दाम से किसान संतुष्ट नही हैं  और इन सब समस्याओं से प्रदेश के किसान जूझ रहे हैं और आत्महत्या करने को मजबूर हैं ।चुकी आप क्षेत्रीय विधायक व इस समय नेता प्रतिपक्ष हैं और इसको आप विधानसभा में किसानों की समस्याओं को उठाएंगे ।ऐसा हम लोगो को विश्वास है।

ज्ञापन सौंपने वालो में पूर्व जिलाध्यक्ष द्वय सचितानन्द तिवारी, रघुबर मिश्र, पूर्व प्रमुख उमाशंकर पाठक,जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन कमलेश सिंह,मदन यादव,महेश प्रताप सिंह, अतिउउल्लाह खा, हरिकेन्द्र सिंह,धनजी पांडेय,रामेश्वर तिवारी,अभिजीत तिवारी सत्यम,जनार्दन वर्मा,निखिल कुमार,अनिल यादव,अभिजीत सिंह,धर्मात्मा सिंह ,अनुभव तिवारीरामदयाल तिवारी,मुन्ना तिवारी ,बिजेंद्र पांडेय,आदि रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष बिद्याशंकर पांडेय,कार्यक्रम के सयोजक व संचालन कर्ता राघवन्द्र प्रताप सिंह सभी आभार प्रकट किया।


रसड़ा (बलिया ) मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पूरे उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे किसान जन जागरण अभियान के तहत  3 मार्च दिन मंगलवार को किसानों के समस्याओं के संबंध में14 सूत्री माग को लेकर एसडीएम बिपिन जैन आईएएस को  ज्ञापन सौंपा गया।
माननीय एसडीएम महोदय के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार शासन को अवगत कराकर किसानों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही गई
जिसमें मुख्य रूप से प्रदीप तिवारी विशाल चौरसिया ,आशुतोष पांडे, मनजीत सिंह ,शिवजी तिवारी ,मसूद आलम दिनेश पांडे, चिंटू सोनी ,राजेश कुमार, मोहन राम, अखिलेश सिंह, यशवंत कुमार, सुग्रीव राम, राम जीत राम, दिनेश राजभर सूर्यकांत यादव लोग उपस्थित रहें ।


14 सूत्रीय मांगों को लेकर  कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा 



सिकन्दरपुर (बलिया)  प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे जनजागरण अभियान "किसान के सम्मान मे, कांग्रेस पार्टी मैदान मे" के तहत मंगलवार को कांग्रेस एक दिवसीय धरने के बाद कांग्रेस ने नेता हृदयानंद पाण्डेय के नेतृत्व मे दर्जनों पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर मे किसानों की समस्याओं के सवाल पर  धरना प्रदर्शन किया। साथ ही  14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में  तहसीलदार सिकन्दरपुर को सौपा।
दिये गये ज्ञापन मे बैंक द्वारा कर्ज वापसी हेतू किसानों को परेशान करना, खेती मे लागत ज्यादा व मुल्य कम, बिजली बिल मे वृद्धि, आवारा पशुओं द्वारा फसलों का नुकसान, पराली की समस्या, किसान क्रेडिट कार्ड की समस्या, समय से गन्ने का भुगतान नहीं मिलना,सरकार द्वारा तय धान के मूल्यसे किसानों की असंतुष्टि, धान क्रय केन्द्रो पर खरीद न होने, गन्ना मुल्य से किसानों की असंतुष्टि, तहसील क्षेत्र के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने व समुचित इलाज की व्यवस्था कराने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में कार्यरत अधीक्षक को तत्काल हटाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर के गेट पर पक्की दुकानों व गुमटियों को हटाने आदि मुद्दों के दृष्टिगत किसानों की समस्याओं का उत्तर प्रदेश शासन द्वारा तत्काल समाधान कराने की  मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से फिरोज़, धर्मदेव, लल्लन पाण्डेय, शमसुद्दीन,सौदागर प्रसाद, मुन्ना चौहान, श्रीप्रकाश राय, बलवंत राय, उमेश सिंह, सुमंत मिश्र, हरिवंश उपाध्याय, अतुल कुमार पाण्डेय, मोतीलाल चौहान, देवेन्द्र नाथ तिवारी समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन मदन यादव ने किया।


रिपोर्ट : धीरज सिंह, वी चौबे, रविशंकर पांडेय, पिंटू सिंह, हेमन्त राय

No comments