45 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
मनियर, बलिया । मनियर पुलिस ने शनिवार को बड़सरी जागीर से ट्रैक्टर पर पुआल से ढके अबैध 45 पेटी शराब क्रेजी रोमियो व्हिस्की, खाली शीशी तथा ढक्कन , रैपर बंटी बबली देसी शराब के रैपर के साथ एक अभियुक्त नागेंद्र प्रजापति पुत्र राम सनेही प्रजापति निवासी बड़सरी जागीर थाना मनियर को गिरफ्तार कर थाने लायी जबकि उसका एक साथी अभियुक्त मनोज यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी आसन थाना सुखपुरा जिला बलिया पुलिस को देखकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों पर 60 आबकारी एक्ट व 419, 420 आईपीसी धारा के तहत मुकद्मा पंजीकृत कर लिया लेकिन पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी मे कही भी ट्राली का जिक्र नहीं किया गया।मनियर पुलिस के प्रेस विज्ञप्ति जारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में चेकिंग अभियान, तलाश वांछित, होली त्यौहार के भ्रमण के दौरान प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में शनिवार की रात उपनिरीक्षक गुरु प्रसाद सिंह तथा उनके हमराही कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल पंकज सिंह, कांस्टेबल अनिल सरोज, कांस्टेबल अंकित जायसवाल गश्त के निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर मे शराब तस्कर शराब को विहार ले जाने के फिराक में हैं सुचना पर मौके से अभियुक्त को हिरासत में ले लिया तथा उसके पास से 45 पेटी प्रति शीशी 180 मिली लीटर कुल 2160 शीशी अंग्रेजी शराब क्रेजी रोमियो व्हिस्की, 50 खाली शीशी, 50 ढक्कन, 28देसी शराब बंटी बबली के रैपर के साथ एक अभियुक्त को पकड़ा। तथा उसका दूसरा साथी फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि बरामद शराब को माल खाने में रखवाया गया है। लेकिन पुलिस द्वारा यह नहीं बतायी गयी कि जिस ट्रेक्टर पर शराब को लाद पुआल से ढककर ठिकाने लगाने की तैयारी थी। उसका कही भी जिक्र नहीं किया। जबकि प्रत्यक्ष दरशियो का मानना है कि उक्त शराब ट्रैक्टर ट्राली में रखकर तथा ऊपर से पुआल रखकर अभियुक्त कहीं भिजवाने के फिराक में थे कि मुखबीर की सूचना पर उक्त शराब बरामद कर लिया गया तथा पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ट्राली सहित शराब को थाने पर लाया गया और किसी प्रभाव में आकर ट्रैक्टर ट्राली का चालान नहीं दिखाया गया।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी


No comments