Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्रामीण क्षेत्रों में भी करोना का साया - मुर्गा 50 रूपये तो कटहल बिका 100 रूपये प्रति किलो


रेवती(बलिया) रेवती नगर क्षेत्र में छुटपुट घटनाओं को छोड़कर होली शान्ति व शौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ । नगर के वार्ड नं एक के हरिजन बस्ती में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में हल्की मार पीट की घटना हुई । पुलिस के मौके पर पहुंच जाने से मामला शांत हो गया। नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय के आवास पर बड़ी संख्या में लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी।


सपा नेता पप्पू पांडेय, भाजपा के भोला ओझा व समाजसेवी राजेश गुप्ता ने घर घर जाकर लोगों को होली की बधाई दी । भोजछपरा में जिला पंचायत सदस्य जितेद्र यादव , दतहां में प्रधान राकेश यादव के द्वार पर आयोजित होली मिलन में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। करोना वायरस के चलते नगर में मुर्गा 50 रूपये तो कटहल 100 रूपये प्रति किलो बिका । खसी की मीट का डिमांड के चलते 500 रूपये व पनीर 300 रूपये तक बिक गया । क्षेत्र के मुनछपरा, चौबेछपरा , छेड़ी , गायघाट , झरकटहा, हडियाकला, भोपालपुर , त्रिकालपुर आदि ग्राम सभाओं में भी होली का पर्व शान्ति पूर्ण ढंग से मनाया गया ।


रिपोर्ट - पुनीत केशरी 

No comments