तहसीलदार ने सूचना पर बिद्याभवन नरायनपुर की कोटे की दुकान पर मारा छापा ।स्टॉक कम पाए जाने पर कार्यवाही की बात कही
बांसडीह(बलिया) एक तरफ देश कोविड 19 कोरोना वायरस से लड़ रहा हैं। और प्रशासन एवम स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग गरीबो को खाद्यान्न व भोजन बितरण कर रहे है ।तो वही दूसरी तरफ नरायनपुर के कोटेदार ने गरीबो के बटने वाले खाद्यान्न को कोटेदार द्वारा बेचे जाने की शिकायत पर तहसीलदार गुलाब चंद्रा व आपूर्ति निरीक्षक ने मारा छापा ।छापेमारी के दौरान स्टाक कम पाये जाने पर विधिक कारवाई का दिया आदेश अधिकारियों ने दिया।
विकास खंड बेरुआरबारी के विद्याभवन नरायनपुर में कोटे की राशन दुकान पर पड़े छापे में स्टाक कम पाया गया ।202 बोरी गेहूँ के स्थान पर 176 बोरी और 139 बोरी चावल के स्थान पर 112 बोरी पाया गया। इस संबंध में ग्रामीणों ने तहसीलदार को बताया कि आपूर्ति विभाग की मिलीभगत से यहां का खाद्यान्न वितरण में काफी अनियमितता होती रही है ।शिकायत पर आपूर्ति विभाग द्वारा कोटेदार से मिलकर लीपापोती कर दी जाती रही।इस संबंध में तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने बताया कि उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य केआदेश पर छापेमारी की गई।स्टॉक कम पाये जाने के कारण कोटेदार संतोष कुमार रावत एवं 20 वर्ष से इसी दुकान को संचालित करने वाले मनोज सिंह निवासीगण नरायनपुर पर जो मुख्य रूप से सयुक्त जिम्मेदार हैं ।इनके ऊपर उपजिलाधिकारी महोदय को आगे की कार्यवाही के लिये रिपोर्ट की जा रही है।
रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय
No comments