सैनिटाइजर का छिड़काव कर लोगों को किया जागरूक
सिकंदरपुर (बलिया) कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी जागरूकता का परिचय देते हुए विभिन्न प्रकार से कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम सभा रूद्रवार में ग्राम प्रधान राजेंद्र कनौजिया और डॉक्टर पंकज मिश्रा द्वारा सैनिटाइजिंग कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस दौरान गांव के प्रत्येक गली तथा नालों को पूरी तरह से सैनिटाइजिंग कराया गया। साथ ही साथ घरों को बाहर से भी सैनिटाइजिंग कराया गया। और अंत में लोगों में निशुल्क सैनिटाइजर भी वितरित किया गया। वही डॉक्टर पंकज मिश्रा और सेक्रेटरी जोगिंदर जी ने लोगों को घरों में रहने के लिए अपील कि।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments