कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लकवा पीड़ित के घर जाकर दवा पहुँचाया
बलिया : देश में बड़े पैमाने पर चल रहे कोरोना वायरस बीमारी में एक संवेदनशील घटना सामने आई है। कांग्रेस की अखिल भारतीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय द्वारा बैरिया विधानसभा अंतर्गत दुर्जनपुर पुरानी बस्ती में कन्हैया तिवारी की पत्नी को आनन-फानन में लकवा की दवा उनके घर जाकर पहुंचाई गई।
बताते चलें कि बीती आधी रात को कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली से कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि उक्त गांव में कन्हैया तिवारी की पत्नी की हालत काफी गंभीर है और वहां दवा की आवश्यकता है श्री पांडेय द्वारा दुर्जनपुर में दवा देने के बाद इंटक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह के आवास मझौवा आकर कुशलक्षेम पूछा गया। विगत दिनों इंटक अध्यक्ष सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। इस तरह की त्वरित कार्रवाई कांग्रेस के शीर्ष स्तर पर होना अपने आप में मानवता के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। क्षेत्र में इसकी चर्चा हो रही है।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments