Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चिकित्सक के अभाव में निर्धारित स्थान पर खड़ी रही सचल अस्पताल की एम्बुलेंस


बैरिया(बलिया): चिकित्सक विहीन सचल अस्पताल का शिविर रोगियों के इलाज के लिए जगदीशपुर गांव में मंगलवार को लगा था किंतु चिकित्सक के न होने के कारण एंबुलेंस बंद करके निर्धारित स्थान पर खड़ा कर दिया गया और उस पर तैनात कर्मचारी इधर-उधर टहलने के बाद पुन: वापस आए।

ग्रामीणों का आरोप है कि सचल अस्पताल में पहले चिकित्सक मौजूद रहते थे किंतु यह अस्पताल चिकित्सक के बिना ही गांव में इलाज के लिए जा रहा है। ग्रामीणों ने सचल अस्पताल में तैनात कर्मियों से बात की तो उनका कहना ता कि इसमें ड्यूटी सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक है। डाक्टर साहब कब आएंगे, इसे हम नहीं बता सकते हैं। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोगियों का इलाज कैसे होता होगा। इसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि शासन स्तर से वह सभी सुविधाएं ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाने के लिए अथक प्रयास कर रही है, जिसे गरीब, पीड़ित, असहाय लोगों को सुविधा मिल सके किंतु उसके संचालक के हीलाहवाली के कारण वह सुविधाएं उन लोगों को नहीं मिल पाता, जिसको सरकार पहुंचाना चाहती है।


रिपोर्ट : वी चौबे

No comments