Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने नगर पंचायत की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन



बांसडीह, बलिया : बाँसडीह नगर पंचायत में वयाप्त समस्याओं को लेकर आज स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता भाजपा बाँसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी बाँसडीह को पत्रक सौपा और तत्काल समस्याओं के समाधान कराये जाने की मांग की।इस अवसर पर नगर की दर्जनों महिलाये अपने हाथों में स्लोगन लिखे हुये कार्ड के साथ तहसील कार्यालय पहुंची जहां उपजिलाधिकारी दुष्यंत मौर्य को दिये गये पत्रक में नगर पंचायत के वार्डो में कूड़ेदान का न होना, नगर पंचायत में बंदोबस्त नक्शा (खसरा)के न होने के कारण लोगो को हो रही कठिनाइयां,जर्जर हो चुके नगर की सड़कों का निर्माण,नगर के वार्डो में स्ट्रीट लाईट लगवाये जाने के साथ ही नगर के बड़ी बाजार में शौचालय के निर्माण के अलावा बाजार में स्थित पुराने बक्शीखाने पर बने नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण की मांग की गयी। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाजपा बाँसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि नगर पंचायत प्रशासन जनसमस्याओं के समाधान में उदासीन है नगर की कई प्रमुख समस्याये है जिसे नगर पंचायत बोर्ड हल नही करना चाहता केंद्र में मोदी तथा प्रदेश में चल रही योगी सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ नगर की जनता को नही मिल पा रहा है।सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वछता अभियान के अंतर्गत भी होने वाले कार्यक्रम और साफ सफाई तथा वार्डो में कूड़ेदान नही है।श्री ओझा ने चेतावनी दी है कि  होली पर्व के बाद स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ इन समस्याओं को लेकर उपवास पर बैठेंगे।इस अवसर पर तेजबहादुर रावत,अनिल पांडेय,प्रमोद गुप्ता,अमित यादव,राकेश प्रजापति,उर्मिला देवी,शांति देवी,अखिलेश तिवारी,अग्निवेश गुप्ता,पार्वती देवी,अभिषेक सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments