Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

असर्फी अस्पताल व दो होटलों को जिला प्रशासन ने किया अधिग्रहित




बलिया: कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में हर परिस्थिति से निपटने को जिला प्रशासन ने पहले से तैयारी कर ली है। इस क्रम में, इलाज के लिए अशर्फी अस्पताल और क्वारंटाइन के उद्देश से माया होटल व कृषक वाटिका को जिला प्रशासन ने अधिग्रहित कर अपनी कस्टडी में ले लिया है। अस्पताल और इन दोनों होटलों को पूरी तरह सेनेटाइज किया जा चुका है।

संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में जरूरत पड़ने यह 100 बेड का अस्पताल पहले से ही पूरी तरह तैयार है। इस अस्पताल को पूरी तरह सेनेटाइज किया जा चुका है। इसके अलावा अगर कोरोना के मरीजों को क्वारंटाइन करने की स्थिति आती है तो माया होटल व कृषक वाटिका को सेनेटाइज कर तैयार रखा गया है। हालांकि, फिलहाल ऐसी कोई स्थिति तो नहीं है, लेकिन आगे अगर कोई विपरित परिस्थिति आती भी है तो उसके लिए पहले से ही तैयारी कर ली गई है।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments