Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रही छात्राओं को रौंदा दर्दनाक मौत



बलिया : एक तरफ उत्तर प्रदेश के यश्वी  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के मद्देनजर 2 अप्रैल तक सभी स्कूल कालेज बंद करने का फरमान के बाद भी निजी स्कूल संचालक के मनमानी से दो छात्राओं की आज दर्दनाक मौत हो गई।


 यूपी के बलिया जनपद के उभाव थाना क्षेत्र निवासी फरसाटार  सोनम कुमारी (उम्र 11 वर्ष) पुत्री पिंटू प्रसाद निवासी फरसाटार थानाक्षेत्र उभाव जनपद बलिया तथा अंशु कुमारी (उम्र 12 वर्ष) पुत्री शिवबसंत निवासी फरसाटार थानाक्षेत्र उभाव जनपद बलिया बुधवार की सुबह  दोनों बेटियां  "मदर जामिला नेशनल इंटर कॉलेज फरसाटार बलिया"  की कक्षा 6 की छात्रा थी, जो पढ़ने के लिए अपने साइकल से स्कूल जा रही थी वह फरसाटार के भूआरी मोड पर पहुंची तभी काल बनकर  विपरीत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक (ट्रक यूपी 61 टी 7293) द्वारा रौद दिया गया, जिसमें घटना स्थल पर ही  दोनों छात्राएं की दर्दनाक  मृत्यु हो गई। स्थानीय पुलिस द्वारा ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त दोनों छात्राएं के शव को थाना उभाव पर लाया गया है, जिसे पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय बलिया भेजा गया। इस सन्दर्भ मे अखण्ड भारत ब्यूरो चीफ  ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से पूरे घटनाक्रम पर जिम्मेदारी अधिकारी का  पक्ष जानना चाहा मगर सम्पर्क नहीं हो


रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments