Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भागवत महाकथा में उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु



सिकंदरपुर (बलिया) क्षेत्र के सिसोटार गांव के पूर्वी छोर पर स्थित श्री कृष्णेश्वर महादेव मंदिर पर सात दिवसीय भागवत पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे, प्रखर कथावाचक पंडित राजेश पांडेय ने संगीतमय भागवत पाठ किया। इस आयोजन के पाँचवें दिन कथावाचक पंडित राजेश पांडेय ने सनातन धर्म और उसके महानता की चर्चा की तथा सत्संग को ही स्वर्ग और आत्मशांति का मार्ग बताया।


उन्होंने कहा कि सत्संग केवल सुनना नहीं है इसे अपने जीवन में धारण भी करिए, व्यवहार में इसे समाहित कीजिए तभी इसका फल प्राप्त होगा। सनातन धर्म एक जीवन पद्धति है, तथा गीता सभी समस्याओं का समाधान है। आधुनिक युग में नैतिक मूल्यों में गिरावट, सनातन धर्म को प्रभावित कर रही है। इस आयोजन के सातवें दिन महाआरती और महाप्रसाद वितरण भंडारे का आयोजन 19 अप्रैल को किया जाएगा। इस आयोजन में प्रमुख रूप से श्री कृपा शंकर राय, उमाशंकर राय, विजय शंकर राय, त्रिलोकी नारायण राय तथा समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा।



रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments