कोरोना से बचाव के लिये तहसील परिसर में चला सफाई अभियान
सिकंदरपुर (बलिया) - कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सिकंदरपुर के तहसील परिसर में महोदया अन्नपूर्णा गर्ग उप जिलाधिकारी ने सरकार के आदेशानुसार सिकंदरपुर नगर पंचायत के सभी कर्मचारी तथा ब्लॉक स्तर के सभी कर्मचारी एवं नगर पंचायत के द्वारा तहसील परिसर के मुख्य मुख्य जगहों की पूरी तरह से सफाई की गई।
जिसमें परिसर में जमा गंदगी साफ की गई, एडवोकेट चेंबर,कार्यालय और चेंबर के पीछे जमा गंदगी को मौके से हटाया गया। परिसर में उगी घास और झाड़ियां आदि भी काटी गई।विशेष तौर पर तहसील के परिसर में एक नोटिस भी चस्पा की गई जिस पर यह निर्देश दिया गया है कि तहसील परिसर में थूकना सख्त मना है| यदि इस दौरान कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उस पर ₹200 जुर्माना लगेगा।अनिल कुमार वर्मा के द्वारा यह अभियान चलाया गया|
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments