Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सामुदायिक शौचालय का भूमिपूजन प्रधानप्रतिनिधि व खंड विकास अधिकारी ने किया



दुबहड़, बलिया । केंद्र व प्रदेश सरकार के मंशानुरूप सामुदायिक शौचालय के निर्माण का शुभारंभ दुबहड़ प्रधान प्रतिनिधि एवं समाजसेवी बिट्टू मिश्रा के तत्वाधान में सोमवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह के द्वारा भूमि पूजन कर किया गया।
 इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि दुबहड़ ब्लॉक के समस्त ग्राम प्रधानों को अपने-अपने ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करना अत्यंत आवश्यक है। जिससे आमजनों को लाभ प्राप्त हो सके एवं स्थानीय गांवों का परिवेश भी स्वच्छ रहे। प्रधान प्रतिनिधि एवं समाजसेवी बिट्टू मिश्रा ने कहा कि इस सार्वजनिक शौचालय का निर्माण एनएच 31 स्थित दुबहड़ थाने के अस्थाई बैरक के पास हो रहा है। इस दस कमरे के सार्वजनिक शौचालय में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग एक-एक शौचालय, तीन-तीन मूत्रालय एवं एक-एक स्नानागार होगा। जिसमें सबमर्सिबल द्वारा पानी टंकी बनाकर पानी की आपूर्ति की जाएगी। इस शौचालय से दुबहड़ थाना, स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्थानीय कॉलेज के महिला एवं पुरुष स्टाफ सहित स्थानीय गांव के ग्रामीणों एवं एनएच 31 से गुजरने वाले यात्रियों को लाभ प्राप्त होगा।
 इस अवसर पर सुशांत मिश्रा, रिंटू मिश्रा, जेई बिरेंद्र कुशवाहा, एडीओ पंचायत हिमांशु चौबे, सचिव संजीत कुमार, गोपीकृष्ण सिंह, मिंटू सिंह, बालमुकुंद, उमाशंकर, सर्वानंद पासवान, जवाहर पासवान, मोती सिंह, मायाशंकर, जितेंद्र पासवान, रामविलास गुप्ता एवं सत्रह  सफाई कर्मी आदि मौजूद रहे।


 रिपोर्ट : नितेश पाठक

No comments