Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लॉक डाउन का चौथे दिन प्रभारी निरीक्षक ने निराश्रितों को किया भोजन की व्यवस्था



बाँसडीह, बलिया : कोरोना वायरस (महामारी) से बचाने के लिए  प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन का शनिवार को चौथा दिन रहा।जहाँ तहसील क्षेत्र में सुबह 5 बजे से ही एस डीएम दुष्यंत कुमार मौर्य , तहसीलदार गुलाब चन्द्रा  , कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार सिंह भ्रमण में निकल गए। और जगह - जगह अनाउंस को लोगों को लॉक डाउन का अनुपालन कराते रहे। सबसे बड़ी बात तो यह हुई कि प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने लक डाउन से भोजन को परेशान 50 पैकेट में 5,5 किलो चावल,गेंहू,आलू व माचिस, नमक एवम दियासलाई का एक पैकेट बनाकर जिले पर भेजवाया।वही बांसडीह के स्वयं सेवी संगठनों से मिलकर  प्रत्येक दिन लक डाउन की अवधि तक 100 निराश्रित ब्यक्तियों को भोजन की ब्यवस्था की है।जिसकी चर्चा जोरों पर है।


जब केवरा बाजार पहुँचे 


तहसील प्रशासन जब केवरा सब्जी बाजार पहुंचा तो लॉक डाउन का अनुपालन में शिथिलता देखते हए सख्ती भी किया गया।सभी को दूरी बनाकर सब्जी लेने को कहा गया। वहीं निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को माइक से बोलते हुए देखा गया कि आप सभी लोग अपने - अपने घरों में चलें जाय। मौके पर हल्का इंचार्ज दल - बल के साथ उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments