Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक्शन में रेवती पुलिस, जरूरत मंद असहायों की मदद तो लाक डाउन तोड़ने वालों की खातीरदारी



रेवती (बलिया) लाक डाउन के चौथे दिन रेवती पुलिस पूरी तरह एक्शन में आ गई । एस एच ओ शैलेश सिंह द्वारा थाना परिसर में जरूरत मंद असहायों को 5 किलो चावल व पांच किलो आटा वितरित किया गया। बाहर से आकर रेहणी , फेरी व गोल गप्पें बेचने वाले लोग  जिनका लाक डाउन के चलते काम ठप हो गया है । ऐसे लोगों को भी भोजन व खाद्यान्न की ब्यवस्था करायी जा रहीं । लाक डाउन तोड़ कर बेवजह घूमने वालों की पुलिस द्वारा जगह जगह खातेदारी भी की जा रही हैं। थानाध्यक्ष शैलेश सिंह ने बताया कि थाना में , " पुलिस - पब्लिक - अन्नपूर्णा बैंक " की स्थापना की गई । जिससे गरीब व असहाय लोंगो की मदद हो सके तथा कोई गरीब भूखा न रहने पाये इस बैंक में थाना क्षेत्र के समर्थवान लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार आटा, चावल, दाल, नमक , तेल , मसाला, आलू, आदि का सहयोग कर सकते हैं । अन्नपूर्णा बैंक में बडी मात्रा में क्षेत्रीय लोगों द्वारा लगातार सहयोग किया जा रहा हैं। इस मौके पर एस आई परमानंद त्रिपाठी , सूर्यकांत पांडेय, गजेद्र राय , मायाशंकर दूबे आदि मौजूद रहें ।

पुनीत केशरी

No comments