Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस ने उच्च अधिकारियों के साथ सड़क पर रहने वाले विक्षिप्त, गरीबो मजलूमो में बाटें आवश्यक सामग्री



मनियर, बलिया । पुलिस सिर्फ कानून का पालन ही नहीं करती बल्कि गरीब, मजलूम, बेबस, लाचार लोगों  के साथ सहानुभूति भी प्रकट करती है। कुछ ऐसा ही कार्य तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा, सी ओ  दीपचंद, थानाध्यक्ष मनियर नागेश उपाध्याय द्वारा शनिवार को क्षेत्र के साधन संपन्न लोगों के सहयोग से आलू, चावल, आटा,नमक माचिस सहित आदि जरूरतमंद सामान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लोगों के बीच बाँट कर किया जा रहा हैं। हालांकि की बस्ती के सामने रोड पर पुलिसकर्मी की गाड़ी देख लोग दूर से ही उनके पास आने की हिम्मत नहीं जुटा रहे थे लेकिन पुलिस द्वारा कहा गया कि आइए माताजी, बहन। यह सामान ले जाइए तब जाकर लोग पुलिस के पास पहुंँचे। आज शनिवार का जरुरत मंद समान समाजसेवी मनियर निवासी सत्यदेव सिंह के  सौजन्य से वितरित किया गया। पुलिस का कहना है कि समाज के संपन्न लोगों के सहयोग से यह कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा। अन्य गरीब, पिछड़ा क्षेत्रों में बेबस लाचार जो लोग हैं उनके बीच खाद्यान्न का पैकेट वितरित किया जाता रहेगा। इस बीच उपनिरीक्षक कमलेश यादव, कांस्टेवल अजीत सिंह सहित आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।



रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments