Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना से बचाव ही एक मात्र इसका ईलाज : डॉक्टर सतीश



दुबहर : राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शिवपुर दीयर बलिया के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार उपाध्याय ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को घरों से अनावश्यक न निकलने की सलाह दी !तथा आवश्यक होने पर मास्क लगाकर एवं साथ में सैनिटाइजर लेकर निकलने के लिए बताया ।उन्होंने कहा कि अगर कोई मरीज सामान्य सर्दी, जुखाम ,बुखार ,गले में खराश से पीड़ित हो तो ,तुलसी की पत्ती ,अदरक एवं काली मिर्च का काढ़ा बनाकर के गरम पेय सुबह शाम लेते रहें !साथ ही पीपली चूर्ण का योग 1 चम्मच शहद में मिलाकर दिन में दो बार ले सकते हैं !नाक में सरसों का तेल , तिल का तेल या नारियल का तेल 2 बूंद दिन में दो बार नाक के दोनों छिद्रों में डाले। विशेष परेशानी होने पर जिला चिकित्सालय के आकस्मिक सेवा कक्ष में जाकर परामर्श ले सकते हैं !जिनको खासी या सर्दी हुई हो तो वो लोग  खांसते या छींकते समय मुंह पर रुमाल या गमछें का प्रयोग करें! तथा अपने हाथों को साबुन से धोएं ,जब भी आप बाहर से अपने घर में प्रवेश करें अपने कपड़ो को निकालकर साबुन के घोल में डाल दें तथा अपने हाथों को साबुन से कम से कम २० सेकेंड तक साफ करें व सैनिटाइजर का प्रयोग करें! इस बीमारी से बचाव ही सबसे बड़ी चिकित्सा है।


नितेश पाठक

No comments