Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सेंड आर्टिस्ट ने रेत पर आकृति बना घर मे ही रहने की दी सलाह



बांसडीह, बलिया : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास्टर ऑफ फाइन आर्ट का छात्र रूपेश ने कोविड 19 को लेकर रेत पर आकृति बना करोना से बचे घर मे रहे का संदेश दिया है। निरंतर बालू की रेत पर आकृति बनाकर  देश और दुनिया को एक संदेश देने का कार्य किया है। रूपेश ने बताया कि तृतीय विश्व युद्ध जैसी इमरजेंसी हमारे भारत में आ पड़ी है जिसका नाम कोरोना वायरस है और इससे हर दिन लोगों की संक्रमण होने की आशंका बहुत तेज गति से बढ़ती जा रही है ।विशेषज्ञों के अनुसार अभी तक इसका कोई दवा कोई उपचार नहीं बना है ।प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी का कथन है की इसका उचित इलाज हम सभी का घर में रहना है और इसीलिए हम सब से अपील कर रहे हैं ।इस आकृति को बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे भारत वासियों से निवेदन कर रहे हैं कि आप सभी अपने परिजन सहित अपने घरों में ही रहें इसके लिए सरकार हर संसाधन आप तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है और इस कठिन परिस्थिति में सरकार का सहयोग करना हमारा कर्तव्य है सरकार हमारे लिए कर रही है सरकार हमारी सुरक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए कर रही है इसलिए इस रेत आकृति के माध्यम से मेरा यही संदेश देना है कि पूरे भारतवासी लॉक डाउन का पालन करें और अपने घरों में ही रहे इसके साथ-साथ अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मांस सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments