Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जमाखोरी पर प्रशासन हुआ सख्त ताबड़तोड़ छापेमारी



रसड़ा (बलिया) कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर 21 दिनों के लिए लाकडाउन लाँक डाउन का असर रसड़ा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों  मे पूर्ण रूप से दिख रहा है। लाँक डाउन के चौथा दिन शनिवार को खाद्य सामग्री की जमाखोरी की शिकायतों को गभीरता से लेते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया  स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी रसड़ा बीके जैन तहसीलदार शैलश यादव सहित प्रभारी निरीक्षक सौरभ राय ने शहर में थोक व्यपारियो के जमाखोरी पर एक दर्जन थोक दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी किया गया और.सारा स्टाक नोट किया गया ।वहीं छापेमारी से जमाखोरों मे बेचैनी देखी गई ।
छापेमारी के बाद थोक व्यापारी को हिदायत भी दिया गया कि आपदा के समय जमाखोरी किया तो संबंधित के विरुद्घ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।लाक डाउन के दौरान निर्धारित छूट को छोड़कर रसड़ा व आसपास के बाजार एकदम शांत नजर आ रहे है। इक्के दुक्के वाहन सड़कों पर दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस रोक टोक करती रही। नगर के विभिन्न चौराहों पर ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस कर्मी सड़क पर आने जाने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहनों की जांच कर ही आने जाने दे रहे है। सभी चट्टी चौराहे सुनसान रहे।गावो में लोग अपने अपने घरों के दरवाजे बन्द कर कैद रहे। दवा की भी इक्का दुक्का दुकानें ही खुली रही। लाक डाउन के दौरान एसडीएम रसड़ा विपिन जैन व प्रभारी निरीक्षक सौरभ राय दलबल के साथ चट्टी चौराहे व गावो में चक्रमण कर लोगो से घरों में रहने की अपील की साथ ही आवश्यक निर्देश दिए अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न निकले


पिन्टू सिंह

No comments