Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बेसहारा लोगों में बांटी गई राहत सामग्री



गड़वार(बलिया) थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल चंद्र तिवारी की पहल पर क्षेत्र के किराना के थोक व्यवसायी व समाजसेवी फिरोज अंसारी ने पुलिस के सहयोग से भरपूर मात्रा में खाद्य सामग्री  चावल,आटा,चीनी,तेल,
नमक,व दाल ,साबुन,मसाला का नवादा,जिगनी गांव के मुसहर बस्ती के निराश्रित,बेसहारा परिवारों को सामग्री उपलब्ध करायी।जिससे बस्ती वासियो ने इस महामारी में राहत महसूस किया।पूरे क्षेत्रवासियों द्वारा फिरोज अंसारी व एसएचओ अनिल चंद्र तिवारी द्वारा किये गए इस कार्य की सराहना हो रही है। राहत सामग्री का वितरण करने के पश्चात थाना प्रभारी ने समस्त बस्तीवासियों को कोरोना से बचाव हेतु जानकारी भी दिए।इस मौके पर हेड कांस्टेबल सुशील सिंह,कांस्टेबल रामसेवक,संजय सोनी,धनु ठाकुर,आदि लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments