Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गौतम ईडन गैस के प्रो० ने जालसाज युवक के खिलाफ थाना में दिया तहरीर


रेवती (बलिया) गौतम ईडन गैस के प्रो० राजेश गौतम ने एक जालसाज युवक के खिलाफ स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है ।
आरोप लगाया कि कथित युवक द्वारा पिछले तीन महिने से कभी गोदाम कीपर तो कभी ड्राईवर से अलग अलग अपने मो ० नं ० 6388846387 से मंत्री उपेद्र तिवारी का कार्यकर्ता व सहायक बता कर चार सिलेन्डर ले चुका है। पैसा मांगने पर कहता है कि मैं पैसा भेजवाई दूंगा। मंगलवार को दिन उसने मुझे फोन किया कि माननीय मंत्री उपेद्र तिवारी का कर्फ्यू पास वाली गाड़ी लेकर आया हूं रेवती तिमुहानी पर सिलेन्डर भेजवा दे । डिलेवरी  वैन चालक सिलेन्डर  लेकर गया तो बिना पैसा दिये भाग गया । स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं ।

पुनीत केशरी

No comments