गड़वार थाना प्रभारी ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु जानकारी देने के साथ मास्क व साबुन किया वितरित
गड़वार(बलिया)क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में एसएचओ अनिल चंद्र तिवारी ग्रामीणों को वैश्विक महामारी कोरोनावायरस कोविड-19 भयावहता के सन्दर्भ में विधिवत समझाने का कार्य किया, उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस जानलेवा और लाइलाज बीमारी है, यह स्पर्श के माध्यम से फैलता है जिसकी वजह से उसके अपने संगी साथी पड़ोसी, यहां तक कि अपने घर के परिवार वाले भी उसके नजदीक नहीं जाते हैं।इसलिए आप लोगों को बार-बार अपने हाथों को स्वच्छ रखने के लिए साबुन से 20 सेकंड तक हाथ धोते रहना चाहिए, हमेशा माक्स का उपयोग करे।इस अवसर पर
भूत पूर्व प्रधान विजय शंकर एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मोबिन अंसारी, धर्मेंद्र उपाध्याय के सहयोग द्वारा थाना अध्यक्ष अनिल चंद्र तिवारी एवं ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने ग्रामीणों को मास्क व साबुन वितरित किया। उसके उपरांत घर-घर घूमकर एक भी घर छूटने ना पाए के तर्ज पर मोबिन अंसारी, शतानंद पांडेय, मुन्ना पांडेय ,संजय सोनी एवं गुड्डू अंसारी, सुधीर पांडेय आदि लोग ने वितरण कार्य में सहयोग किया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments