Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हनुमत महायज्ञ में भक्तों की लग रही भारी भीड़



गड़वार(बलिया)क्षेत्र के चाँदपुर गांव के हनुमान मंदिर पर हरिदास जी के सानिध्य में चल रहे हनुमत महायज्ञ के पांचवे दिन श्रद्धालुओं ने काफी संख्या में यज्ञ स्थल की परिक्रमा किया।गुलशन सिंह,सुजीत सिंह,बादल सिंह व राजा सिंह ने लगातार 12 घँटों तक परिक्रमा किया।जो क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा।वहीं अपने प्रवचन के दौरान मानस मंजरी कुमारी साधना ने पंडाल में उपस्थित श्रोतागणों से कहा कि जो परहित परायण रहकर अपना जीवन व्यतीत करते हैं उनके लिए इस संसार में कोई ऐसी वस्तु नहीं है जो दुर्लभ है।



जब जटायु ने परहित के लिए अपने जीवन को दांव पर लगा दिये तो भगवान उन्हें श्रेष्ठ धार्मिकों से भी उच्च गति देते हुए बोले परहित बस जिनके मन माही,तिन्ह तह जग दुर्लभ कछु नाही।कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है अन्न,वस्त्र,शिक्षा,चिकित्सा मनुष्य को एक समाज के द्वारा मिला है और जिस समाज से हमें इतने सुख साधन मिले हैं उस समाज का ऋण चुकाना एक मानवीय कर्त्तव्य है।इसलिए सभी लोगों को आपस में त्याग,परोपकार और सेवा की भावना से रहना चाहिए।श्रोतागण भाव विव्हल होकर प्रवचन को सुनते रहे।रात्रि में मथुरा के कलाकारों द्वारा किये जा रहे रासलीला को भी देखने के लिए भी भीड़ रह रही है।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments