Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मास्क तथा सेनेटाईजर की कालाबाजारी चलते लोगों में भारी दहशत



रसड़ा (बलिया)आज तक ऐसा कभी नहीं देखा सुना गया था कि महामारी के चलते भगवान का दरबार में भी जाने पर मनाही लगीं हो लेकिन कलयुग में  कोरोना वायरस को लेकर चारों तरफ हहाकार मचा है ।इन्सान बिल बिला उठा है ।जी हाँ  जहां पूरे देश  में सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है वहीं इस वायरस के खतरे को रोकने के लिए खबर के बाद रसड़ा स्वास्थ विभाग पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। कोरोना जनपद के किसी भी हिस्से में कहीं भी दस्तक दे सकता है। इसको लेकर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी दहशत देखा जा रहा है। एक तरफ जहां सभी स्कूल कालेज बंद कर दिये गये हैं। सीबीएसई सहित अनेक परीक्षाआें को भी स्थगीत कर दिया गया है वहीं दूसरी तरफ इस वाइरस से निपटने के लिये रसड़ा का स्वास्थ विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। वैसे अभी तक रसड़ा क्षेत्र में कहीं भी विदेश से लौटने वाले व्यक्ति के आने का सूचना नहीं है, फिर भी प्रशासन विदेश से लौटने वालों पर पैनी नजर बनाये हुए है। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रसड़ा में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें सेनेटाईजर सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करा दी गयी है। यह वार्ड कोरोना के संभावित मरीजों के लिए विशेष आरक्षित किया गया है। कोरोना के संबंध में अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता को  जानकारी देते हुए चिकित्सा अधिकारी डा. एजी अंसारी ने बताया कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। साधारण सर्दी व खांसी से लोग परेशान न हो, दिन में अधिक से अधिक बार साबून से हाथ धोयें। उन्होंने बताया कि बावजूद कोरोना की आंशका को देखते हुए लोगों को जागरूक होने कि आवश्यकता है।



रिपोर्ट : पिन्टू सिंह

No comments