अज्ञात चोरों ने बकरों पर किया हाथ साफ
रतसर(बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव निवासी नुरूद्दीन के दो बकरों को अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात चहरदीवारी फांदकर कर खोल ले गये। सुबह बकरे गायब होने पर नुरूद्दीन ने आस-पास के क्षेत्रों में काफी तलाश की। बकरे की चोरी की रिपोर्ट गड़वार पुलिस को दी है।नुरूद्दीन ने बताया कि घर के चहारदीवारी के अंदर दो बकरे, दो बकरियां तथा चार बकरी के बच्चे बंधे थे।वही पास में मोटरसाइकिल एवं मोटर पंप भी रखा था। लेकिन चोर केवल दोनों बकरों को ही खोलकर चंपत हो लिए।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय


No comments