स्वास्थ्य कर्मियों का प्रतिनिधि मण्डल ब्लाक प्रमुख से मिल किया आरओ प्लांट की मांग
नगरा, बलिया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा के स्वास्थ्य कर्मियों का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह से मिलकर ब्लाक परिसर में स्वच्छ जल उपलब्ध कराने हेतु आरओ प्लांट लगवाने की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि जनपद के सबसे बड़े ब्लाक मुख्यालय परिसर में आर ओ प्लांट न होने से लोगो को स्वच्छ जल नहीं मिल रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों की बातो को सुनने के बाद ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह ने सहमति जताते हुए शीघ्र ही आरओ प्लांट लगवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक पीयूष कुमार श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह, प्रमोद पटेल आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट : संतोष द्विवेदी


No comments