Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मिशन इंद्रधनुष के चौथे चरण का हुआ आगाज



बलिया: जनपद के आनंद नगर मोहल्ले में सोमवार को जिलाधिकारी श्री हरिप्रताप शाही ने सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 चौथे व अंतिम चरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने दो साल तक के बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाई। साथ ही वहाँ मौजूद लोगों को नियमित टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने घर परिवारों में कोई गर्भवती महिला या दो वर्ष तक के बच्चे जो किसी कारणवश टीकों से वंचित रह गए हैं। इस अभियान के तहत निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर टीके लगवाकर जानलेवा बीमारियों से बचाव करें। यदि बच्चों का टीकाकरण समय से कराते हैं तो बच्चे जीवन भर स्वस्थ और खुशहाल रहेंगे।

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मिश्रा ने बताया कि नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे- पोलियो, खसरा-रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी आदि से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है। सरकार नवजात शिशुओं और बच्चों को इन बीमारियों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस मौके पर प्रभारी सीएमओ डॉ केडी प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव आदि साथ थे।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments