जानें क्या हुआ जब मकान पर गिरा बिजली का खंभा
बैरिया(बलिया): आखिरकार वही हुआ जिसकी आशंका लोगों ने लगभग दो माह पहले जताई थी किंतु संयोग अच्छा था कि बिजली का खंभा जमीन पर न गिरकर एक मकान पर जा गिरा और लोग बाल-बाल बच गए।
उल्लेखनीय है कि लालगंज बाजार में दशकों पूर्व बिजली का खंभा लगाया गया था, जो नीचे से आधा जंग के वजह से टूट गया था। इसके लिए अनेक बार ग्रामीणों ने विभाग को अवगत कराया था किंतु उसे गंभीरती से न लेकर ज्यो का त्यो छोड़ दिया गया। जो शनिवार की शाम धराशाई हो गया। संयोग अच्छा था कि बिजली का खंभा सड़क पर गिरने के बजाय एक मकान पर गिर पड़ा। जिससे वहां के लोग बाल-बाल बच गए। वहीं दूसरी तरफ एक दर्जन से अधिक लोगों का बिजली गुल हो गया।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments