Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाईक से बालिका को टक्कर मारने पर दो गांव के लोग हुये आमने सामने पुलिस ने लाठी भांज किया शांत

             
               
चिलकहर (बलिया) क्षेत्र के सलेमपुर में सलेमपुर डिहवां मार्ग पर मंगलवार को दोपहर दो बजे मा चंडी मंदिर के सामने बालिका को बाइक से टक्कर लगने के सलेमपुर दलित बस्ती व सलेमपुर राजभर बस्ती के लोग आमने सामने हो गये देखते ही देखते दोनो तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे।जानकारी मिलते ही नगरा पुलिस ने छःलोगो को पकड़ा है व घायलो को चिकित्सालय भेजवाया व मौके पर पुलिस बल लगाया है।


सरयां गांव का युवक बाईक से घर जा रहा था कि सलेमपुर राजभर बस्ती की बालिका सोनी 10 वर्ष अचानक सडक पर आकर बाईक की चपेट मे आकर घायल हो गयी व बाईक सवार युवक भी गिर गया इतने मे सलेमपुर राजभर बस्ती के लोग बाईक को उठाकर अपने घर लेकर चले गये।वही सरयां दलित बस्ती मे अफवाह फैल गयी कि बस्ती के युवक राजू की बाईक लोगो ने छीन ली है।जिस पर सरयां दलित बस्ती के लोग सलेमपुर की तरफ लाठियो से लैश होकर निकल पड़े व तो सलेमपुर राजभर बस्ती के लोग भी आमने सामने हो गये देखते ही देखते दोनो तरफ से  लाठीया व डंडे चलने लगे वही ईंट पत्थर भी खूब चले जिसमे दर्जनो लोगो को चोटें आयी है।मौके से पुलिस ने पांच लोगो को ले जाकर हास्पीटल मे भरती कराया है।व घायलो का ईलाज नगरा पीएचसी पर चल रहा है।पुलिस द्वारा लाठी भाजकर  अराजकता व मारपीट कर रहे लोगो को खदेड़ा गया समय से पुलिस पहुंच कर मामला नही संभालती तो बडी घटना घट सकती थी।वही प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार बाईक से घायल बालिका को ईलाज के लिये बाईक चालक राजू ने ईलाज के लिये पैसे भी दिये व कहा कि हम बगल के गाँव के ही है जो पैसा ईलाज मे लगेगा हम उसे वहन करेंगें।फिर भी दो गांव के लोगो का आमने सामने आना समझ से परे है।जिसमे प्रमुख रूप से घायलों मे गुलाबचंद 25, अविनाश कुमार 19, हरिकिशुन 27, सुनील कुमार 26, निवासी सरयांबगडौरा व अखिलेश कुमार 27 का इलाज नगरा पीएचसी पर तो  ,सोनू 22 मल्लू50,रोहन 35,रमिता 35,संतोष 49,मुन्ना 45 का ईलाज स्थानीय स्तर पर कराने के बाद बछईपुर चिकित्सालय पर हुआ।उधर सरयां व सलेमपुर गांव के प्रबुद्ध जनो के अथक प्रयास से मंगलवार की देर सायं मामला का सुलह समझौता हो गया जिससे पुलिस प्रशासन व लोगो ने राहत की सांस ली।



रिपोर्ट : संजय पांडेय

No comments