पुलिस प्रशासन सिकंदरपुर द्वारा जरूरतमंदों को राहत सामग्री दी गई
सिकंदरपुर (बलिया) कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लाक डाउन के साथ ही घरों में बंद लोगों के सामने पेट भरने की समस्या आने लगी है। देहाड़ी मजदूर लोग जो रोज कमाते और खाते हैं। उनके सामने भरण पोषण की भीषण परेशानी आ गई है। रविवार की दोपहर के समय क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र, चौकी प्रभारी अमरजीत यादव के द्वारा लगभग 63 गरीब और मजदूर चिन्हित परिवारों को खाद्य सामग्री पहुंचाया गया। वही क्षेत्राधिकारी ने लोगों से कहा की अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हित करें, जिनके भरण-पोषण की समस्या है। उन्होंने यह भी कहा कि राहत सामग्री वितरित करने का कार्यक्रम जारी रहेगा। वही चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने लोगों को आश्वासन दिया कि किसी भी व्यक्ति को भूखे मरने नहीं दिया जाएगा अंत में थानाअध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहे।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments