कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल ने लाँक डाउन मे आनलाइन पाठशाला शुरू किया सोमवार से
रसड़ा (बलिया): कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक रीता सिंह ने सभी बलिया जनपद वासियों को कोरोना के विरुद्ध जारी जंग में सरकार का साथ देते हुए 14 अप्रैल तक लाकडाउन का पालन करने की अपील की है साथ ही लक्ष्मण रेखा के अन्दर रहकर जनपद के सभी छात्र छात्राओं को इस लाकडाउन मे आन लाइन पाठशाला के माध्यम से पढ़ाई जारी रखने का अनुरोध किया है।
कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष प्रमोद सिंह व प्रधानाचार्या दीपक सिंह ने अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता को बतलाया कि लाकडाउन के दौरान विद्यालयों के छात्र छात्राओं को उनके अध्यापको के द्वारा व्हाट्सएप्प एवम अन्य माध्यमो से चलाये जा रहे ऑनलाइन क्लास के माध्यम से अपने पढाई को जारी रखने का अनुरोध।किया है सोमवार से
कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सिसंवार रसड़ा के सभी अध्यापक स्कूल के निश्चित समय सारणी के अनुसार आन लाइन क्लास की व्यवस्था प्रदान कर रही है इस विद्यालय के बच्चे अपनी पढ़ाई निरन्तर जारी रखे जिसे उनका पाठ्यक्रम इस लाकडाउन मे भी प्रभावित न हो
सभी छात्र छात्राओं से अपील करते हुए अपने घरों मे रहकर पढ़ाई करने का अनुरोध किया साथ ही लाँक डाउन का पालन करते हुए लक्ष्मण रेखा पार ना करें।
रिपोर्ट : पिन्टू सिंह
No comments