लाँक डाउन के दौरान प्रधान प्रतिनिधि कि सराहनीय पहल
रसड़ा (बलिया) कोरोना वायरस से बचाव को लेकर ग्राम पंचायत डेहरी विकास खण्ड रसड़ा क्षेत्र के डेहरी गांव मे रविवार को प्रधान प्रतिनिधि विरजू सिंह ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव एवं जागरूकता सम्बन्धी जानकारी सांझा की।
कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी सांझा करते हुए सिंह ने कहा कि जागरूकता ही कोरोना वायरस से बचाव है। कोरोना आपदा से बचाव के लिए बार-बार हाथों को धोना चाहिए। खांसते समय मुंह पर रुमाल रखे। हाथ को मुंह, नाक आदि अन्य जगह न लगाएं।यदि किसी को खांसी जुकाम बुखार सांस लेने में दिक्कत हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टर से जांच कराए। साथ ही ऐसे लोगो से एक मीटर की दूरी बनाकर रहे। जागरूक करने तथा बचाव के लिए दी गई जानकारियों को अपनाने का आह्वान करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने पर बल दिया।
साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे गांव में दवा का छिडकाव कराया ।
रिपोर्ट : पिन्टू सिंह
No comments