Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चिंगारी से लगी आग से चार परिवारों की आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर नष्ट



रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत छपरा सारिव ग्राम सभा के पांडेय के छपरा गांव में रविवार को दिन में चूल्हें की चिंगारी से लगी आग से चार परिवारों का आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गई । आग के चलते दो सिलेंडर में विस्फोट से लोग बाल बाल बच गये । एक युवक का बांह झुलस गया ।
शिवनायण यादव के घर दिन में खाना बन रहा था। इसी बीच चूल्हें से निकलीं चिंगारी से उसके घर से आग की लपटें निकलनी शुरू हुई । जो देखते देखते आस पास के घरों में फैल गई । गांव वालों द्वारा नीजि नलकूप व हैन्डपम्प चलाकर आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया गया । इसी दौरान छठ्ठू यादव व रिंकी देवी के घर में रखा सिलेंडर विस्फोट से जल गया । छठ्ठू का एक बकरा भी जल गया । जबकि आग बुझाने के प्रयास में दीपक यादव (18 वर्ष) का बांह झुलस गया । लोगों की काफी मस्कत के बाद भी शिव नारायण यादव, छठ्ठू , रिंकी देवी व रीना देवी के आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर नष्ट  हो गई । सूचना पाकर स्थानीय थाना के एस आई परमानंद त्रिपाठी , लेखपाल त्रिलोकी सिंह मौके पर पहुंच कर घटना के बाबत पूछताछ की। ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव द्वारा पीड़ित परिवारों के भोजन व तिरपाल की ब्यवस्था सुनिश्चित की गई।

पुनीत केशरी

No comments