खाद्यान के साथ मिष्ठान का डिब्बा पा गदगद हुए निराश्रित असहाय
रेवती(बलिया) निराश्रित असहाय राहत सामग्री के साथ मिष्ठान का डिब्बा पाक गदगद हो गये । कहां लाक डाउन के चलते उनके समझ परिवार के भरण पोषण की विकट स्थितियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में स्थानीय थाना में "पुलिस - पब्लिक - अन्नपूर्णा बैंक " के सहयोग से प्रति दिन असहायों के बीच चल रही राहत सामग्री वितरण के दौरान लगभग सौ जरूरत मंद असहायों को खाद्यन के साथ आधा आधा किलो मिष्ठान का डिब्बा भी वितरित किया गया । धनपत , धर्मेन्द्र, सोनू, आरती , रूमी , कौशली , विमली आदि डाल, दौरूरी, बनाने वाले बसफोर, 70 वर्षीय मूंगफली बेचने वाले धनपत, दिल्ली से आये डाॅसर सुमन , आरती , किरण, राजू जिनका काम ठप होने से खाने की गंभीर स्थित उत्पन्न हो गई थी खाद्यान्न पाकर निहाल हो गये। थानाध्यक्ष शैलेश सिंह ने बताया कि चिन्हित कर वितरण का कार्य लगातार चलता रहेगा ।
डाॅक्टर- प्रधान के बीच बने वाट्सऐप ग्रुप के द्वारा विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रधानों द्वारा अपने अपने गांव में बाहर से आने वालें लोगों की सूचना शेयर किये जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार , डाॅ रोहित रंजन , डाॅ बद्रीराज यादव , डाॅ अरविंद कुमार वर्मा , फ़ार्मशिष्ट डाॅ एस एन तिवारी आदि की टीम द्वारा गांव गांव , घर घर जाकर चिन्हित लोगों की जांच की जा रही है ।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments