Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बदमाशों को कानून का खौफ नहीं,चाचा के बाद भतीजे को भी पीटा


सिकन्दरपुर(बलिया) थाना क्षेत्र के नेमा के टोला पर पुत्री के शादी की रात पिता की मनबढ़ युवकों द्वारा पिटाई  को ले कर स्थानीय पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चार मनबढ़ युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।साथ ही  सरगर्मी से उनकी तलाश शुरू कर दिया है । मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही सभी हमलावर फरार बताए जा रहे  हैं।
ज्ञात हो कि पिछले 27 फरवरी को नेमा के टोला गांव निवासी कन्हैया यादव की पुत्री की शादी थी। देर रात गांव के ही कुछ युवकों व बारात में खानपान लगाने वाले कर्मचारियों से मामूली विवाद हो गया था। जिसके बाद मनबढ़ युवकों ने बीच बचाव करने आये कन्या के पिता कन्हैया यादव को लाठी,डंडों से मार पीट कर  बुरी तरह से घायल कर दिया था। इस मामले में पीड़ित कन्हैया यादव ने दूसरे दिन  पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस अभी मामले की जांच कर ही रही थी कि इसी दौरान  उन्हीं मनबढ़ युवकों ने 29 फरवरी को ट्रैक्टर ट्राली द्वारा सामान ले जा रहे कन्हैया यादव के भतीजे मुकेश यादव पुत्र गोरख यादव को घेरकर लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद पीड़ित के पिता गोरख यादव की तहरीर पर सिकन्दरपुर पुलिस ने रविवार को चार युवकों  के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की  तलाश मे जुट गई हैं।



रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments